बरहरवा।राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकंडा नमामि गंगे घाट के निकट गोढ़ीटोला गंगा घाट में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव गंगा में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त शव का पहचान मिठुवा महलदार (35) पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत दौलत नगर, थाना रतवा का रहने वाला था। मृतक के जीजा निताय महलदार ने बताया कि पिछले चार महीने से यहां रह रहा था, और राज मिस्त्री का काम करता था।
लेकिन दो दिन पहले (कद्दू भात) के दिन खाना खाकर घर से निकला उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला । वह आए दिन जहा काम करता है वही रह जाता। मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 पता चला कि उनका शव गंगा नदी में तैर रहा है जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया।
सूचना मिलते ही एस आई पवन यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।उनके परिजनों को भी सूचना दूरभाष के माध्यम से दे दिया गया।वहीं मृतक अपने पीछे दो बेटा और दो बेटी छोड़ गया है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि प्रथम दृश्या से डूबने से ही मौत हुई होगी। छानबीन की जा रही है।