बरहड़वा।राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा और कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह युवा नेता तनवीर आलम ने सोमवार शाम बरहरवा नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने छठ पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर पर्व की शुभकामनाएं दीं तथा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। मौके पर समिति सदस्यों ने फूलों का मोमेंटो एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सांसद विजय कुमार हांसदा और तनवीर आलम ने कहा कि “छठ महापर्व आस्था, पवित्रता और लोक एकता का प्रतीक है। इसे शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।”
उन्होंने समिति से आग्रह किया कि किसी भी श्रद्धालु या व्रती को असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी रखी जाएं। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान, वरिष्ठ कांग्रेसी मो. नसीरुद्दीन, बीस सूत्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, शक्तिनाथ अमन सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।