बरहड़वा। बरहरवा के 1998 (मैट्रिक) बैच के सदस्यों ने सामाजिक सरोकार का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए मंगलवार को बरहरवा वासियों के सेवार्थ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की है।
यह एम्बुलेंस बरहरवा के प्रत्येक नागरिक के लिए 24 घंटे और सातों दिन (24×7) उपलब्ध रहेगी। इस एम्बुलेंस की पहल और व्यवस्था 1998 बैच के सदस्यों राजीव रंजन, बादल, निशि, दीपू, ज्योति, मिट्ठू, कार्तिक, हर्ष, जय, आनन्द, अरुण, आलमगीर, फिरोज, सुजीत, शत्रुघ्न, अमित, निक्कू, चंद्रशेखर, अंकित, तरुण और गुलाब के संयुक्त प्रयास से संभव हुई है।
स्थानीय लोगों ने 1998 बैच के इस मानवसेवी कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल आपात स्थिति में जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक साबित होगी। बरहरवा क्षेत्र में इस एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत से लोगों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिलेगी और दुर्घटना या आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।