रांची। आस्था और उत्सव का प्रतीक छठ महापर्व इस बार झारखंड के कई जिलों में दुःख और मातम का कारण बन गया। छठ की तैयारियों और नहाने-खाने की रस्म के दौरान कई दर्दनाक हादसे हुए, जिनमें कुल आठ लोगों की मौत हो गई।
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव में सोन नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंकुश पासवान (22), आदर्श चंद्रवंशी (22) और रजनीश चंद्रवंशी (23) के रूप में हुई है। बताया गया कि अंकुश अपने ससुराल पोखराही आया था, जहां छठ का आयोजन चल रहा था।
हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में छठ की तैयारी के दौरान दो बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, बच्चियां नहाने के लिए तालाब में गई थीं, लेकिन फिसलकर गहरे पानी में चली गईं। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, पर असफल रहे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र में भी तीन मासूम बच्चियां स्नान के दौरान तालाब में डूब गईं। गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।
इन घटनाओं के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।