बरहरवा l प्रखंड के उसलाईन हाई स्कूल कुंडली में शनिवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया l वहीँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी,जिला संगठन सचिव छवि हेंब्रम,समदा सोरेन,गोरी शंकर साह शामिल हुए l इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक जोशफिन भेंगरा ने सभी अतिथियों को स्वागत किया l
इसके पूर्व फादर इग्नियस टुडू ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया l तत्पश्चात सभी अतिथियों ने छात्र द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम की जानकारी ली l वहीं स्कूली छात्रों ने सौरमंडल, जल चक्र, पवन चक्र, चंद्रयान-3, फोरवे, , प्रदूषण नियंत्रक के अलावा पेट्रोल पानी ऑक्सीजन विधि से जलना, पानी में नक पॉलिश आग लगाने की विधि जैसे प्रोजेक्ट छात्र द्वारा बना गया l
सभी प्रोजेक्ट पर स्कूली छात्रों ने आकर्षक ढंग से प्रदर्शनी दिखाए l स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को देखने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी पहुंचे l वहीँ विद्यार्थियों ने चंद्रयान सहित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l
छात्र/ छात्राओं की आकर्षक प्रतिभाओं को देखकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य स्कूली बच्चों का ध्यान विज्ञान की ओर आकर्षित करना है l आगे कहा कि प्रदर्शनी का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि स्कूली छात्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बारे में जान सकें और इसमें उनकी रुचि बढ़े l उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी स्कूली बच्चों को भौतिकी एवं रसायन विज्ञान की उपयोगिता से अवगत कराने तथा मॉडलों को देखकर उनमें विज्ञान के प्रति समझ विकसित करने में बड़ी भूमिका निभाएगी l
मौके पर शिक्षक जोसेफ मरांडी, विनोद कुमार शाह, नीलिमा संगा, प्रमोद किंदो , सुनील हेम्बरम, सेन लता बास्की, ललिता मुर्मू, प्रकाश मुर्मू अन्य शिक्षक गण मौजूद थे l