Read Time:1 Minute, 13 Second
बरहरवा।कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर गुरुवार को भाई-बहन के स्नेह और अटूट रिश्ते का पर्व भैया दूज श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। बरहरवा नगर पंचायत के अलावा रिसोड़, महाराजपुर, ग्रामसीर, भीमपाड़ा, मोगलपाड़ा सहित आसपास के गांवों में इस पर्व की विशेष रौनक देखने को मिली।
बहनों ने पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना की, भाइयों को प्रसाद खिलाया और उनकी दीर्घायु की कामना की। गोबर से यमराज का प्रतीक बनाकर दीप, कपूर, अगरबत्ती और पुष्प अर्पित किए गए। बहनों ने सोहर और पारंपरिक गीत गाकर भाई दूज की महत्ता पर चर्चा की।
पूजन के बाद बजरी और नारियल कूटा गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर मिठाइयां, गरी का गोला और पान खिलाया। वहीं भाइयों ने उपहार देकर अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।