संवाददाता – हजारीबाग
हजारीबाग: पैसों के लालच में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसकी मौत को सड़क दुर्घटना का रूप देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, हजारीबाग पुलिस की सूझबूझ और त्वरित जांच ने उसकी पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद इसे एक एक्सीडेंट की तरह दिखाने का नाटक किया ताकि किसी को शक न हो और वह 75 लाख रुपये के बीमा की रकम हासिल कर सके।
संदेह ने पकड़ी साजिश की डोर
पुलिस को प्रारंभिक जांच में ही कई संदिग्ध तथ्य मिले।
मृतका के शरीर पर गला घोंटने के निशान, घटनास्थल पर टक्कर के सबूतों की अनुपस्थिति, और पति के बयान में विरोधाभास ने पुलिस को शक में डाल दिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने के स्पष्ट निशान मिलने के बाद पुलिस ने मामले को हत्या के रूप में दर्ज किया।
आरोपी पति के बताए घटनाक्रम और स्थल पर मिले साक्ष्यों में कई विसंगतियां थीं, जिससे उसकी साजिश का खुलासा हो गया।
बीमा की रकम पाने की थी योजना
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पति ने पहले ही 75 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी अपनी पत्नी के नाम से कराई थी, जिसमें नामांकित लाभार्थी वही खुद था।
इसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे दुर्घटना जैसा दिखाने की योजना बनाई ताकि बीमा की रकम आसानी से मिल जाए।
उसने नाटक किया कि बाइक फिसलने से पत्नी की मौत हुई, लेकिन पुलिस को मौके पर किसी टक्कर के निशान नहीं मिले।
शव के पास से गहने और मोबाइल गायब थे, जिससे शुरू में मामला लूट जैसा लगा।
कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज से खुली सच्चाई
पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की सारी चालबाजी का पर्दाफाश कर दिया।
गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने एक दोस्त की मदद से यह प्लान बनाया था और इसके लिए बीमा कंपनी व अस्पताल के सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखे थे ताकि बीमा राशि आसानी से क्लेम हो सके।
पुलिस जांच जारी
हजारीबाग पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या की साजिश में अन्य लोग भी शामिल थे।
एसपी ने बताया कि जल्द ही इस मामले में सभी सहयोगियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Hazaribagh News, Jharkhand Crime, Wife Murder Case, Insurance Fraud, 75 Lakh Insurance Murder, Husband Killed Wife, Hazaribagh Police Investigation, Accident Murder Case, Life Insurance Scam, Crime in Jharkhand, Police Interrogation, CCTV Evidence, Call Detail Record, Insurance Murder Plan, Hazaribagh Latest News