Read Time:1 Minute, 6 Second
तेनुघाट। बेरमो अनुमंडल के पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने शनिवार को तेनुघाट छठ घाट का निरीक्षण किया। भारी बारिश और ट्रैक्टर के आने-जाने से घाट की सड़क की स्थिति अत्यधिक खराब हो गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा से पूर्व सभी छठ घाटों की सड़क मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने सभी छठ पूजा समितियों से अपील की कि वे घाटों की साफ-सफाई और उचित व्यवस्था पर ध्यान दें, ताकि छठ व्रतियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
मौके पर गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, शिव शंकर कुमार, नितिन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।