लातेहार। शाहिद नीलाम्बर-पीताम्बर उत्तर कोयल परियोजना की प्रगति की समीक्षा एवं कार्यों के निरीक्षण के लिए WAPCOS की अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) शिल्पा शिंदे के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम ने लातेहार का दौरा किया।
टीम में WAPCOS के वरिष्ठ महाप्रबंधक (Sr. GM) और जल शक्ति मंत्रालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। टीम ने परियोजना की समीक्षा के दौरान मंडल डैम, बरवाडीह सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति, परियोजना से जुड़े अवरोध तथा विलंब के कारणों पर विस्तार से चर्चा की।
निरीक्षण के उपरांत टीम ने परिसदन लातेहार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के साथ बैठक की। बैठक में पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन से संबंधित मुद्दे, सड़क की स्थिति (बरवाडीह से मंडल तक) और अन्य प्रशासनिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। टीम ने परियोजना के शीघ्र और सुचारू निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा शिल्पा शिंदे को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस दौरान उपस्थित अन्य अधिकारी थे:
- योगेश पथेनकर – सदस्य सचिव, केंद्रीय जल आयोग, जल शक्ति मंत्रालय
- एच.एस. सेंगर – मुख्य अभियंता, CWC, जल शक्ति मंत्रालय
- संजय शर्मा – वरिष्ठ महाप्रबंधक, WAPCOS
- मैनाक घोष – उप मुख्य अभियंता, WAPCOS
- अन्य संबंधित अधिकारी