संवाददाता: लातेहार।
शहर के पोचरा मोड़ के पास शनिवार को कार एक्सेसरीज की नई दुकान का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित पांडेय और हाई कोर्ट के अधिवक्ता आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अमित पांडेय ने कहा कि दुकान खुलने से लातेहार के कार मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें एक्सेसरीज की खरीद के लिए रांची या डाल्टेनगंज नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय रोजगार और सुविधा दोनों को बढ़ावा देगी।
दुकान संचालक विकास साहू ने बताया कि यहां सभी मॉडल की कारों के लिए एक्सेसरीज उचित दामों पर उपलब्ध होंगी। दुकान में सीट कवर, एलईडी लाइट्स, एंड्रॉयड सिस्टम, म्यूजिक स्पीकर, फिटिंग उपकरण आदि का पूरा सेटअप मौजूद है।
उद्घाटन के मौके पर गोपाल प्रसाद, रघुनंदन साव, पीपी पांडेय, प्रमोद कुमार और मनीष कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।