संवाददाता: पंकज कुमार यादव, गारू।
गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत में लाखों रुपये की लागत से बना लैंपस भवन अब तक किसी उपयोग में नहीं लाया गया है। पूरी तरह सुरक्षित और उपयोग योग्य होने के बावजूद भवन वर्षों से बंद पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब यह भवन जनहित में निर्माण कराया गया था, तो इसका यूं ही खाली रहना प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक है। उनका कहना है कि भवन का उपयोग सरकारी कार्यालय, जन सेवा केंद्र, कृषि कार्यों या पंचायत बैठकों के लिए किया जा सकता है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि लैंपस भवन का उचित उपयोग किया जाए, तो क्षेत्र के कई काम स्थानीय स्तर पर आसानी से निबटाए जा सकते हैं। इससे न केवल जनता को सुविधा मिलेगी बल्कि पंचायत के कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से भवन को शीघ्र जनहित में उपयोग में लाने की मांग की है ताकि यह जनता के कार्यों में सहायक सिद्ध हो सके।