Read Time:1 Minute, 18 Second
बरहरवा: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर एसडीओ सदानंद महतो ने शहर के विभिन्न गंगा घाटों,सूर्यदेव घाट, फेरी घाट, बर्मन कॉलोनी घाट, रामघाट, हनुमान घाट, संगत घाट, काली घाट, बजरंग घाट और नौवगच्छी घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और जहां-जहां खामियां मिलीं, वहां नगर प्रशासक को तुरंत सुधार के निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए बांस की बैरिकेडिंग, बालू बोरी से समतलीकरण, जेसीबी से गड्ढों का भराव, और डेंजर जोन की अलग से बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद सभी घाटों का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। मौके पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो. युसूफ, अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।