लातेहार। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएँ उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं।
उपायुक्त ने सभी शिकायतकर्ताओं की बातें एक-एक कर गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की जल्द जांच कर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
दिव्यांग आवेदक ने पत्नी के प्रसव उपचार के लिए मांगी आर्थिक सहायता
लातेहार प्रखंड के जालिमखुर्द पंचायत निवासी शिवबरर कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के प्रसव संबंधी उपचार के लिए आर्थिक सहायता की मांग करते हुए आवेदन दिया।
उन्होंने बताया कि वे शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं तथा अत्यंत कमजोर आर्थिक स्थिति में रहते हैं। उनकी पत्नी सदर अस्पताल, लातेहार में भर्ती हैं, जहाँ रक्त की कमी के कारण चिकित्सकों ने ऑपरेशन की आवश्यकता बताई है।
आर्थिक संसाधन न होने के कारण वे ऑपरेशन और दवाइयों का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने उपायुक्त से निर्धारित प्रावधानों के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा ताकि किसी भी जरूरतमंद का उपचार आर्थिक अभाव में बाधित न हो।
जमीन विवाद, अवैध निकासी सहित कई आवेदन
आज के जन शिकायत निवारण में अवैध निकासी, भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण आदि के कई आवेदन प्राप्त हुए।
सभी शिकायतें सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर शीघ्र समाधान किया जाए।
हर मंगलवार और शुक्रवार को होता है जन शिकायत निवारण
उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए जन शिकायत दिवस आयोजित किया जाता है, ताकि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।