लातेहार:- रविवार को आजसू पार्टी लातेहार के जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान के नेतृत्व में जन जागरण पदयात्रा एवं बायोडाटा संग्रह अभियान कुंदरी मैदान, पकरार फील्ड, अरागुंडी आदि जगहों में बैठक बुलाकर बेरोजगारों युवाओं को बायोडाटा फॉर्म भर कर डाटा तैयार 8 सितंबर को हेमंत सोरेन जी को सौंपने की काम करेंगे।
जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान ने कहा की झारखंड सरकार नौकरी देने के नाम पर युवा वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया है साथ ही साथ बेरोजगारी भत्ता 5000 से 7000 प्रतिमाह एवं चूल्हा चौकी के नाम पर महिलाओं को 2000 देने की बात कही गई थी वह भी पूरा नहीं कर सका।
हेमंत सरकार ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया। जिसका खामियाजा आगामी विधानसभा में मिलना तय है आज झारखंड में चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है जो अभी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के नाम पर भी सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है। जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
इस बैठक में मुख्य रूप से मलकू राम, ग्रीनंदन यादव, आदि बेरोजगार युवा ग्रामीण उपस्थित रहे।