कोटालपोखर:- पतना प्रखंड के छोटा रांगा पंचायत के घटियारी जेट के टोला स्थित घर घर जल नल योजना के तहत बने जलमीनार करीब डेढ़ साल से शोभा का वस्तु बनकर रह गया है।जलमीनार में पानी की व्यवस्था के लिए एक अच्छे चापाकल का हैंड को हटाकर मोटर लगाया गया है। जिसमें 21 से अधिक परिवार के लोग उस चापाकल आश्रित थे।
वहीं जलमीनार के लिए लगाये गये मोटर खराब होने पर अब एक चापाकल के भरोसे टोला के ग्रामीण अपने प्यास बुझाने के लिए विवश हैं। टोला के ग्रामीण जलमीनार बनने के समय घर घर पीने की पानी की सुविधा की उम्मीद जगी थी व कुछ दिनों तक सुविधा भी मिली।
ग्रामीण सगरन हेम्ब्रम ने बताया कि घर घर जल नल योजना के तहत चापाकल पर लगाये गए मोटर से अच्छा पूर्व का चापाकल ही था जो पीने का पानी व नहाने धोने में भी लोगों को सुविधा होता था। मोटर खराब हो जाने के बाद पूरे टोला के ग्रामीणों को एक ही चापाकल के भरोसे अपना काम चलाने के लिए मजबूर हैं।