Read Time:1 Minute, 4 Second
पतना:- पतना प्रखंड के शिवापहाड़ लैम्प्स में गेहूं बीज वितरण बुधवार से शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, बीसीईओ मनोज कुमार, झामुमो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अख्तर आलम, जिप सदस्य मदन हांसदा व अन्य ने संयुक्त रूप से किसानों को बीज वितरण कर किया।
इस क्रम में लैम्प्स के सचिव निमाय पंडित ने बताया कि लैम्प्स से 340 क्विंटल गेहूं बीच का वितरण किया जाना है। पहला दिन 41 किसानों के बीच 32.8 क्विंटल गेहूं बीज वितरण किया गया। इसमें किसानों को सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा। मौके पर लैम्प्स के अध्यक्ष मंगल हांसदा, जयदेव साहा, मनोज मंडल व अन्य थे।