— पंकज यादव की रिपोर्ट,
लातेहार। जिले में नक्सल विरोधी अभियान को गति देते हुए बारेसाढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना कांड संख्या 05/2022 के तहत चल रहे गंभीर नक्सली प्रकरण में न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने चार इनामी नक्सलियों के घरों पर न्यायालयीय इश्तेहार विधिवत रूप से चिपकाया।
इस मामले में आरोपियों पर धारा 147, 148, 149, 506, 307, 353 भा.दं.सं., 27 आर्म्स एक्ट, 3/4/5 एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट, 10/13/16 यूएपी एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी करीब एक दशक से भाकपा (माओवादी) संगठन में सक्रिय हैं और कई नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।
जिन नक्सलियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है।
- उज्वल तुरी, पिता स्व. नेंदुवा तुरी, ग्राम चैनपुर, थाना पेशरार, जिला लोहरदगा
- रविन्द्र गंझू उर्फ रविन्द्र जी, पिता रामनाथ गंझू, ग्राम हेशला, थाना चंदवा, जिला लातेहार
- मृत्युंजय भुईयां उर्फ मृत्युंजय जी, पिता बाबूलाल भुईयां, ग्राम नावाडीह, थाना छिपादोहर, जिला लातेहार
- राजू भुईयां, पिता छोटेलाल भुईयां, ग्राम लवाही, थाना डंडई, जिला गढ़वा
थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए चारों नक्सलियों के निवास स्थानों पर इश्तेहार चिपकाया। पूरी प्रक्रिया स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि “इन सभी नक्सलियों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है। ये लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन अब अभियान को तेज कर दिया गया है। फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।”
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इन फरार नक्सलियों की तलाश में तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार कार्रवाई कर रही है।