बरहरवा:- राजमहल मॉडल कॉलेज में नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मॉडल कॉलेज एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गंगा डॉल्फिन एवं अन्य जलीय जीवों के संरक्षण, तथा गंगा नदी में रासायनिक पदार्थों से होने वाले प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया। जिसमें निबंध, भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए गंगा की स्वच्छता, जल संरक्षण, तथा जैव विविधता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने गंगा नदी को ‘जीवंत धरोहर’ बताते हुए इसके संरक्षण को हर नागरिक का दायित्व बताया। चित्रांकन के माध्यम से गंगा डॉल्फिन एवं जलीय जीवन के संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।
साथ ही कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखेंगे तथा गंगा नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने के प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मौके रमजान अली, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, अकिता सिंह, अजय सोनी आदि अन्य उपस्थित थे।