कोटालपोखर। राजमहल प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सदानंद महतो की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रखंड से संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की गई।
मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मो. यूसुफ भी उपस्थित थे।
बैठक में एसडीओ महतो ने बताया कि वर्ष 2003 से 2024 तक की मतदाता सूची के आधार पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं की पहचान कैटेगरी A, B, C, D और E के रूप में की गई थी। अब सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि कैंप लगाकर बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं का पुनः सही-सही मैपिंग करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ और सुपरवाइजर को बारीकी से एक-एक मतदाता की जांच करनी चाहिए और निर्धारित समय में कैंप मोड में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
एसडीओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी सूर्यनारायण चौधरी, बीपीओ गगन बापू, अभिजीत कुमार, सुपरवाइजर मो. शाहजहां अंसारी, कैलाश वर्मा, राकेश कुमार, राजीव कुमार, भारत कुमार, विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।