रिपोर्टिंग: प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
घाघरा प्रखंड के आदर गांव में जंगली हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हाथी ने बाजार स्थित श्री माली बीज भंडार (सरण साहू) और निखिल वस्त्रालय (वासुदेव महतो) की दुकानों का शटर तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हाथी ने बीज भंडार में रखे धान के बीज को खा लिया और आसपास तोड़फोड़ मचाई। हाथी की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले और सामूहिक रूप से हल्ला-गुल्ला कर उसे गांव से खदेड़ने का प्रयास किया।
समाचार लिखे जाने तक हाथी आदर हाई स्कूल के टोंगरी के समीप डेरा जमाए हुए है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वन कर्मियों ने ग्रामीणों से हाथी के करीब न जाने और किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है। वहीं, इलाके में जंगली हाथी की मौजूदगी से लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।