Read Time:1 Minute, 10 Second
सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट
सतबरवा/पलामू:- सतबरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत बकोरिया भारत गैस कार्यालय के पास में ऑल्टो कार JH0AZ9240 और बाइक JH03AA0186 में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई,जिससे कि बाइक में सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मिले सूत्रों की जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार के ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक में सवार युवती कुछ दूर फेंका गई थी और वही युवक घसीटता हुआ कुछ दूर चला गया था। ग्रामीणों ने ये भी बताया कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सतबरवा थाना के पुलिस को सूचना दिया गया । मौके पर सतबरवा थाना के ASI खेतू राम मुंडा घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक और ऑल्टो कार को अपने कब्जे में ले लिया है ।