Read Time:1 Minute, 0 Second
बरहेट l प्रखंड क्षेत्र में बरहेट बाजार के मुख्य मुख्य स्थानों पर काफी दिनों से हाई मास्क लगाने की लोगों का मांग थी l
वहीँ इस मांग को संज्ञान में लेते हुए जिप अध्यक्ष महोदया ने एनटीपीसी के पास क्षेत्र की जनता की मांग को रखा l
काफी दिनों बाद और जीप अध्यक्ष के लगातार संपर्क और प्रयास कर परिणाम आज बरहेट बाजार के तीन मोहानी चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार,हाई और मदरसा के बीच तथा चौक मस्जिद के समीप हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य जारी है lबहुत जल्द लाइट का उद्घाटन कर बरहेट में रात को चमकता हुआ नजर आएगा l