Read Time:1 Minute, 8 Second
उधवा।राजमहल, शहर के नया बाजार मोड के निकट संचालित हयात पॉलीक्लिनिक में जिला स्तरीय चार सदस्यीय जांच टीम ने गुरुवार देर शाम निजि नर्सिंग होम हयात पॉलीक्लिनिक का जांच किया।
जांच टीम में महिला चिकित्सक डॉक्टर किरणमाला , डॉ रंजन कुमार, डॉक्टर पंकज कुमार कर्मकार और डॉक्टर पंकज राय शामिल थे। इस दौरान जांच टीम के द्वारा बताया गया कि हयात पॉलीक्लिनिक की व्यवस्था आदि का जांच किया गया।
पॉलीक्लिनिक में सरकारी नियमों का अनुपालन हो रहा था या नहीं। सर्जरी अथवा मरीजों के इलाज के लिए उचित रखरखाव की व्यवस्था है या नहीं इत्यादि की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंप दी जाएगी