बरहरवा । सकरीगली शुक्रवार बजार के गंगा नदी के किनारे से मिर्च डॉल्फिन होने की सूचना पर प्रखंड स्थित वन कार्यालय परिसर के समीप मृत डॉल्फिन का सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे की उपस्थिति में शुक्रवार को तीन सदस्यीय पशु चिकित्सक ने मृत डोल्फिन का पोस्टमार्टम किया।
उधवा के पशु डाक्टर शिवेंद्र कुमार सिंह, बरहरवा के डॉ एहते सामुल एवं तालझारी के डाॅ उमेश कुमार शामिल थे। पोस्टमार्टम के पश्चात वन विभाग के समीप उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने बताया कि सकरीगली शुक्रवार बजार के गंगा नदी तट पर शुक्रवार की दोपहर एक मृत डॉल्फ़िन को डोल्फिन वाचर के द्बारा गस्ती के दरमियान देखा गया।
वन पदाधिकारी को सूचना मिलते ही वाचर राजेश चौधरी वनरक्क्षी पप्पू यादव सहित टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना डीएफओ साहेबगंज को दिया।
मौके पर पहुंचकर डीएफओ ने छानबीन की मृत डॉल्फ़िन को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये वन कार्यालय तालझारी लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया। डॉल्फिन की मौत कैसे हुई है यह जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा