मिर्जाचोकी।प्रखंड के भगैया मंडरो मुख्य सड़क पर खेतौरी टोला के समीप 17 अक्टूबर के मध्य रात्रि स्टोन चिप्स लोड हाइवा संख्या जेएच 04एसी9113 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक फुस नुमा झोपड़ी पर पलट गया इस घटना में गुंजन राय के पुत्र रितिक राय(7) गंभीर रुप से घायल हो गया हालांकि इस घटना में गुंजन राय के पत्नी को भी हल्की चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा में स्टोन चिप्स लोड़ कर बोआरीजोर जाने के क्रम में मंडरो खेतोरी टोला के समीप कच्ची नाला में हाइवा का चक्का जाने से अनियंत्रित होकर फुस के मकान पर पलट गया।अचानक तेज आवाज सुनकर गुंजन राय अंदर से निकल कर देखा तो उनका पुत्र रितिक राय दबा हुआ था. हल्ला गुल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर हाइवा में लोड़ गिट्टी को जल्दी से हटाया और बच्चा को निकाल कर साहेबगंज सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
मौके पर पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है दुर्घटना ग्रस्त हाइवा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।इधर स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए कुछ घंटों के लिए सड़क जाम कर दिया था बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम को समाप्त करवाया।