राजमहल,। थाना क्षेत्र के महाजन टोली वार्ड नंबर 2 में जमीन बेचने को लेकर मां बेटे में विवाद उत्पन्न हो गया है। मामले को लेकर शुक्रवार को अवर निबंधन कार्यालय में परिसर के बाहर थाना पुलिस की टीम पहुंची थी । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जमीन रजिस्ट्री को लेकर महाजन टोली निवासी फूलवती बेवा और उसकी पुत्री बेबी साहा पहुंची हुई थी। इसी दौरान खबर पाकर महिला के पुत्र सियाराम साहा भी निबंधन कार्यालय पहुंचा हुआ था। इसी बीच राजमहल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सियाराम को थाना ले जाने की कोशिश की।
हालांकि इस दौरान मौजूद लोगों ने प्रभारी थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान को फोन किया गया तो पता चला कि थाना प्रभारी को इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं है। जिसके कारण पुलिस वापस लौट गई। चर्चा है कि महिला और उसके पुत्र के बीच जमीन बिक्री को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। स्थानीय मोहल्ले वासियों ने मामले को आपस में सुलझा लेने की बात कही है।