शिलान्यास के एक साल बाद भी शुरू नहीं हो सका पुल निर्माण कार्य, ग्रामीणों में रोष
उधवा।उत्तर पलासगाछी के बरकत मोड़ स्थित बहुडुब्बी नदी में बने चचरी पुल पार करते समय पुल टूटकर गिरने से एक दर्जन लोग घायल हो गया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह रोज की तरह चचरी पुल से लोगों का आवागमन हो रहा था।इस बीच अचानक चचरी पुल का एक तरफ टूटकर गिर गया। जिससे पुल पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक,महिला समेत एक दर्जन से अधिक लोग नदी में गिर गए।ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना ओवर लोड होने के कारण हुआ है। आसपास के एक गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हुआ है।मृतक को देखने तथा कब्रिस्तान में जनाजा व मिट्टी देने के लिए काफी संख्या में लोगों का आवागमन कर रहे थे।ओवरलोड होने से चचरी पुल एक तरफ टूटकर गिर गया। घटना में एक युवक की हाथ फ्रैक्चर हो गया है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।इधर आनन – फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नदी में गिरे सभी लोगों एवं मोटरसाइकिल को सकुशल निकाला गया एवं घायल को स्थानीय क्लीनिक में इलाज के लिए भेजा गया।घटना सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों का भीड़ जुट गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना आम हो गया है।आए दिन इस प्रकार की घटना घटित होती रहती है।
शिलान्यास के एक साल बाद भी शुरू नहीं हुआ पुल निर्माण कार्य
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिनांक 25 सितम्बर 2024 को बरहेट से ऑनलाइन शिलान्यास किया था।ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल साहेबगंज के अंतर्गत 4.93 करोड़ की लागत से उत्तर पलाशगाछी बहूडूब्बी नाला पर मातु टोला एवं नजरुल टोला के बीच बनने वाले पूल निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी तत्कालीन स्थानीय विधायक अनंत ओझा ने 7 अक्टूबर 2024 को किया था। मामले को लेकर 19 फरवरी 2025 को मुखिया प्रतिनिधि सीटू शेख के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था।परंतु अब तक यहां पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।