संभावित भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी, जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
लातेहार। बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे “मोथा” चक्रवात को लेकर लातेहार जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिकल) तूफान तेजी से सक्रिय हो रहा है और अगले कुछ दिनों में यह गंभीर चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) का रूप ले सकता है। इसके प्रभाव से झारखंड के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में तेज हवाओं, भारी वर्षा और संभावित बाढ़ की आशंका जताई गई है।
इसी को देखते हुए उपायुक्त ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी विभागों को सतर्क रहना होगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्यों की अग्रिम तैयारी की जाए ताकि यदि स्थिति बिगड़ती है तो त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, सभी विभाग अलर्ट मोड पर
उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक संसाधनों — जैसे नाव, ट्रैक्टर, मेडिकल टीम, दवा, पीने का पानी और बिजली आपूर्ति — को तैयार रखा जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी टीमें संभावित प्रभावित क्षेत्रों में चौकस स्थिति में रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू करें।
स्वास्थ्य विभाग को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी मेडिकल टीमों को तैयार रखें, आवश्यक दवाओं और प्राथमिक उपचार सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।
बिजली, जलापूर्ति और संचार व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग करने का भी आदेश दिया गया ताकि किसी भी आपदा के समय जनता को असुविधा न हो।
जलभराव और निचले इलाकों पर विशेष नजर
उपायुक्त ने कहा कि निचले और जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर ली जाए और वहां रहने वाले लोगों को आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी रखी जाए। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों और ब्लॉक प्रशासन को 24×7 निगरानी पर रहने तथा त्वरित रेस्पॉन्स मोड में काम करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा —
“जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति को न्यूनतम करना है। सभी अधिकारी और टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहें।”
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल मिंस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, अंचल अधिकारी लातेहार, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
☎️ आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (Emergency Helpline Numbers):
- जिला नियंत्रण कक्ष: 06565-247981
- उपायुक्त, लातेहार: 8986890063
- पुलिस अधीक्षक: 9431706262
- उप विकास आयुक्त: 9431138603
- अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार: 9661043250
- अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़: 8102149909
- सिविल सर्जन: 7979906880
- डीएस: 9470247563
- कार्यपालक अभियंता (विद्युत आपूर्ति प्रमंडल): 9801103456
- कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल): 9199154542
- नगर पंचायत: 8789131804