प्रेम कुमार साहू,
घाघरा प्रखंड के नावाडीह गांव के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से तंग आकर खुद ही सड़क निर्माण का बीड़ा उठा लिया।ग्रामीणों ने बताया कि विधायक सह मंत्री चमरा लिंडा और सांसद सुखदेव भगत से कई बार गुहार लगाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। ग्रामीण लाल साहु ने बताया कि यह सड़क बारमोड़ से पंचायत सचिवालय, मसना और खेतों तक जाने का एकमात्र मार्ग है।
लंबे समय से सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
आखिरकार बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने श्रमदान और चंदा जुटाकर जेसीबी मशीन की मदद से सड़क निर्माण का कार्य किया।
इस कार्य में लाल साहू, विजय उरांव, दीपक उरांव, सबूल उरांव, नंदा उरांव, परमेश्वर बड़ाइक, कैलाश साहू, दिनेश साहू, किरण भगत, बिरेन्द्र भगत सहित कई ग्रामीणों ने योगदान दिया।