Read Time:57 Second
कोटालपोखर ।धनतेरस के मौके पर कोटालपोखर व गुमानी बाजार शनिवार को लोगों ने जमकर की खरीदारी। मौके पर गुमानी कोटालपोखर बाजार में बर्तन दुकान, इलेक्ट्रॉनिक, सोना चांदी , मोबाइल, टीवी फ्रिज आदि के दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी करते नजर आये। मान्यता है कि धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धनवंतरि कुबेर की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि व शान्ति खुशहालआती है। इस दिन सोना चांदी सिक्का और पीतल के सामान खरीदना शुभ माना जाता। धनतेरस लेकर स्थानीय बाजार में चहल-पहल बढ़ी गयी थी । महिला पुरुष काफी उत्साह साथ खरीदारी करने में जुटे हुए थे ।