संवाददाता:अनुज तिवारी,
Palamu:-एलकेजी के छात्र विनीत यादव की मौत मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. घटना मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे घटी थी. आरोप है कि ग्रेटर एसएलए पब्लिक स्कूल की मिनी बस के चालक ने लापरवाही बरती और बस को आगे बढ़ा दिया.
जिससे एलकेजी में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि चालक बच्चे को कई मीटर तक घसीटता चला गया.पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रबंधक ने वाहन को छिपा दिया था. चैनपुर थाना ने संबंधित बस को जब्त कर लिया है. हालांकि बस ड्राइवर की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. स्कूल वाहन में खलासी नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ. वहीं घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर की लापरवाही भी साफ दिख रही है.
थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ड्राइवर की पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह हादसा इलाके में गहरी शोक और आक्रोश का कारण बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर एवं स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है.