बरहड़वा। कंप्यूटर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक्स्ट्रा मार्क्स संस्था की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलीतला, बरहरवा में पांच दिवसीय गैर-आवासीय आईसीटी प्रशिक्षण का दूसरा चरण आज सोमवार को प्रारंभ किया गया।
प्रशिक्षक शरद चंद्र दास एवं विक्रम कुमार साह ने प्रशिक्षु शिक्षकों को कंप्यूटर से जुड़ी बुनियादी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करना और शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं की खोज करना है। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर एवं इंटरनेट शिक्षा आवश्यक हो गई है।
प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण विधियों के प्रयोग से विद्यार्थी अधिक कुशलता, सरलता और व्यवस्थित ढंग से ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को कंप्यूटर की परिभाषा, उपयोग, प्रकार, हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर, इनपुट-आउटपुट प्रक्रिया, डेटा प्रोसेसिंग, साथ ही एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस विंडो जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त कंप्यूटर शिक्षा में आईसीटी की भूमिका पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षु के रूप में बबलू कुमार दास, रेणु कुमारी, संजय कुमार भगत, जगरनाथ साह, अनिल कुमार साह, शाहीन फातिमा, संजीव कुमार, सुभाष तिवारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।