Read Time:1 Minute, 19 Second
बरहरवा।राजमहल मॉडल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जागरूकता विमर्श कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
उन्होंने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में आपदा जोखिम के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपदाओं से बचाव हेतु समुचित तैयारी के महत्व को रेखांकित करना था।साथ ही एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमजान अली ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में आपदाओं के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके प्रभाव को कम करने के उपायों को अपनाना है। मौके पर कॉलेज के दर्जनों एन एस एस स्वयंसेवक, अजय सोनी,शिक्षकगण, एवं कॉलेज कर्मी उपस्थित थे।