प्रेम कुमार साहू,
घाघरा/गुमला:- गुमला उपायुक्त के निर्देशानुसार घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय घाघरा का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक कर मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में बेहतर परिणाम छात्राओं के लाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।बीडीओ ने शिक्षकों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
छात्राओं को नियमित रूप से क्लास में उपस्थित रखने और प्रत्येक विषय में अभ्यास पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों से भी संवाद किया और परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए।निरीक्षण के दौरान विद्यालय की उपस्थिति पंजी, स्वच्छता, शैक्षणिक वातावरण एवं आधारभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की गई।
बीडीओ ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी करेगा ताकि आने वाले सत्र में जिले का परिणाम और बेहतर हो सके। मौके पर शिक्षा विभाग बीपीओ पुष्पा टोप्पो सहित कई शिक्षक शिक्षिका छात्राएं उपस्थित थे।