राँची :±एसपी को निर्वाचन सदन में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 135.70 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.
वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 24 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं. उन पर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि आयोग भयरहित मतदान को लेकर लगातार चौकसी बरत रहा है.
इसी के तहत राज्य के लाइसेंस आर्म्स को डिपॉजिट करने की प्रक्रिया चल रही है.सीईओ ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 16696 आर्म्स लाइसेंस हैं, जिसमे 13634 आर्म्स डिपॉजिट हो चुके हैं. वहीं 40 लाइसेंस अवरुद्ध किए गए हैं. 487 लाइसेंस को कैंसल कर डिपॉजिट किया गया है और 1354 लाइसेंस धारकों को उनके आवेदन के बाद छूट दिए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में 44015 सर्विस वोटर के ट्रांसमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पहले चरण में 28471 और दूसरे चरण में 15544 सर्विस वोटर हैं. वहीं होम वोटिंग की तैयारी चल रही है.