- छात्रों में दिखा नवाचार का उत्साह, 14 विद्यालयों के बच्चों ने लिया हिस्सा
रिपोर्टिंग : प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
घाघरा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। प्रखंड क्षेत्र के कुल 14 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विज्ञान मॉडलों को प्रदर्शित और अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने जानकारी दी कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों को विज्ञान के प्रयोगों, मॉडलों और नवीन तकनीकों को समझने और सीखने का अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। प्रदर्शनी के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति उत्साहजनक रही।
सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की।