बरहरवा।बरहेट थाना क्षेत्र के केशापुली गांव स्तिथ बंद पड़े कोयला खादान से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है lवहीँ शव की पहचान जीरवाबाड़ी थाना के जितेंद्र मुंडा बताया जा रहा है l घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक का मुगदी गांव के एक जसिंता सोरेन नामक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था l वहीँ युवक अपने घर से 16 अक्टूबर को प्रेमिका से मिलने आया हुआ था lप्रेमिका से मिलने के दौरान उसके पति शिवराम मुर्मू सहित तीन अन्य लोगों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दिया तथा शव को छुपाने के लिए प्लास्टिक के त्रिपाल बांध कर मुगदी से 5 किलोमीटर दूर केशापूली में बंद पड़े खादान में फेंक दिया था l वहीँ रविवार को स्थानीय लोगों ने तैरता लाश देख कर थाना सूचना दिया l सूचना मिलते ही प्रशासन दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचा और शव को बाहर निकाला l वहीँ घटनास्थल से एक काला रंग का स्कूटी भी बरामद किया l
मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने चार आरोपी को हिरासत में ले लिया है l
जिसमे जसिंता सोरेन के पति शिवराम हेम्ब्रम,एवं घटना में शामिल बाबुधन हेम्ब्रम,सुनील हांसदा,और भुंडो हांसदा को हिरासत में ले लिया है l शव को पोस्टमार्टम के लिए साहेबगंज भेज दिया है l ख़बर लिखे जाने तक आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी l इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है l