बरहरवा। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बंद पड़े क्रशर प्लांट से हजारों रुपये मूल्य का लोहा चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी में चोरी की गई सामग्री में से दो पुल्ली बरामद कर ली है, जबकि एक युवक फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाकुडी निवासी दिनेश कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर बंद पड़े क्रशर प्लांट से हजारों रुपये के लोहा चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बाकुडी में एक घर पर छापेमारी की, जहां से चोरी किए गए क्रशर में लगने वाले दो पुल्ली बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि अन्य चोरी की सामग्रियों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि घटना में शामिल एक युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शेष चोरी की संपत्ति और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।