संवाददाता:अनुज तिवारी,
दीपावली बीतते ही महापर्व छठ को लेकर छठ व्रतियों की तैयारी शुरू हो गई है। बाजार भी छठ के खरीददारी हेतु तैयार हो चुका है, शहर के लगभग दुकाने सज चुकी है। छठ में डूबते और उगते सूर्य के अर्घ की महता है और ऐसे में छठ घाट साफ़ – सुथरा और पावन रहना चाहिए।
इन्ही सभी बिंदुओं को लेकर युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन दिया। आशीष भारद्वाज ने बताया की छठ हमारे आस्था का महापर्व है, अन्य त्योहारों में कोई कहीं भी रहे लेकिन छठ के दौरान विदेशों से भी लोग अपनी मिट्टी अपने घर इस व्रत को करने जरूर आते है। हमारे इस पर्व में साफ़ – सफ़ाई और पावनता की बहुत बड़ी महता है। हमारी माताये- बहने दंडवत करते हुए छठ घाटों तक जाती है ऐसे में छठ घाटों की साफ़ सफाई जल्द हो जाए और त्योहार के समय खुले में मांस बिक्री बंद रहे।
नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाले कोयल नदी के दोनों घाट शाहपुर तट और गिरवर स्कूल तट, अमानत नदी घाट सिंगरा, सूर्य मंदिर घाट, बिस्फुटा घाट, चैनपुर के सभी घाटों की सफाई नितांत आवश्यक है। चुकी इस त्योहार के दौरान बाजारों से खूब खरीददारी होती है ऐसे में खुले में मांस बिक्री होते रहने से इस त्योहार की पावनता खंडित होने की संभावना बनी रहती है।
हमारी आस्था का सम्मान करते हुए नगरआयुक्त महोदय जल्द इन सभी कार्यों को किर्यान्वित करें। श्री भारद्वाज ने बताया की शाहपुर पुल के तुरंत बाद बने पुलिस चौकी के बगल में एक ट्रक समाने भर गड्ढा है, उसे भी नगर – निगम प्रशासन तुरंत भरवाये नहीं तो छठ के दौरान बहुत बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना है .
इन्ही मांग को लेकर हमने नगर आयुक्त महोदय से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है, नगर आयुक्त महोदय ने विश्वास दिलवाया है की ये सभी कार्य में नगर निगम लगी हुई है और जल्द संपन्न कर लिया जाएगा।