Read Time:1 Minute, 17 Second
बरहरवा।डीसी हेमन्त सत्ती ने आज शनिवार को सीएचसी बोरियो के अर्न्तगत पीएचसी बांझी का औचक निरीक्षण किए। डीसी ने स्वास्थ्य केन्द्र के साफ-सफाई, ओपीडी, दवा भंडार केन्द्र, दवा के स्टॉक, रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक एवं एलटी नौशाद आलम अनुपस्थित पाए गए। डीसी ने सीएस से दूरभाष से चिकित्सक के बारे में पूछ-ताछ कीI सीएस ने डीसी को बताया कि पीएचसी बांझी में प्रतिनियुक्त चिकित्सक डॉ. रोहित गोंड प्रशिक्षण में हैं तथा दूसरे चिकित्सक डॉ. कुलदीप कुमार बोरियो सीएचसी में ओपीडी ड्यूटी में हैं।
वहीं पीएचसी बांझी में प्रतिनियुक्त एलटी नौशाद आलम अनुपस्थित पाए जाने पर सीएस को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिए। इस मौके पर एएनएम रंजना कुमारी, एएनएम मेरी किस्कू एवं मार्शिला बेसरा आदि थे।