गोमिया : शुक्रवार को मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग,योगेंद्र प्रसाद ने स्वांग उत्तरी पंचायत में गंझुडीह से महावीर स्थान तक पी.सी.सी पथ निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास किया। इसी प्रकार स्वांग उतरी पंचायत के पिपराडीह पांच मन्दिर से लेकर कर्मटिया तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार साडम के नैना टॉड गांव के सुनील यादव के घर से तेनुघाट मुख्य सड़क तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। मौके पर मंत्री श्री महतो ने कहा कि राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप काम कर रही है और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो यही हमारा संकल्प है।
देखें वीडिय…
इस दौरान मंत्री ने स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें फुटबॉल और जर्सी भी भेंट की। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी समाज की शक्ति होते हैं और उन्हें खेल-कूद के माध्यम से अनुशासन, एकता और स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए।
मौके पर बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम,लालन केवट, घनश्याम महतो, अनिल स्वर्णकार, मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, अमित पासवान,पसस धनु देवी,मो इम्तियाज, अशोक कुमार,श्याम कुमार प्रजापति, बिनोद कुमार प्रजापति, धनंजय प्रजापति, दुर्गा नायक, जुगल रजक, आदि मौजूद थे।