संवाददाता – राँची,
राँची:- नामकुम थाना क्षेत्र के राँची–टाटा मुख्य मार्ग स्थित एक बंद होटल के पास पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
इस बड़ी कार्रवाई में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके पास से 22 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
यह कार्रवाई एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि बंद होटल में बाइक चोर गिरोह चोरी की मोटरसाइकिलों की खरीद-बिक्री के सौदे के लिए इकट्ठा हुआ है।
रुरल एसपी के नेतृत्व में छापेमारी
सूचना के बाद रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में नामकुम थाना पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तुरंत उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:
रूपेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ चिराग, प्रेम कुमार सईस, विनोद कुमार महतो, रोनित कुमार, आयुष महतो, करण कुमार महतो, बादल सिंह मुंडा, कमलेश कुमार महतो, क्लीन्टन कच्छप उर्फ चुस्की, रोहित सईस, जयदेव महतो, करण गोस्वामी, विनोद महतो, मनोज उरांव और सत्यम महतो।
पुलिस के अनुसार, इनमें से छह आरोपी बाइक चोरी में माहिर हैं, जबकि शेष नौ आरोपी चोरी की बाइक को सस्ते दामों में खरीदकर आगे बेचने का काम करते थे।
पूछताछ में खुलासे
पूछताछ में सभी आरोपियों ने बाइक चोरी में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस गिरोह के 15 से 20 सदस्य अभी भी फरार हैं।
यह गिरोह राँची के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अलग-अलग टीम बनाकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
राँची पुलिस ने बताया कि गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश जारी है, और आने वाले दिनों में अधिक गिरफ्तारी संभव है। पुलिस चोरी की मोटरसाइकिलों के असली मालिकों का पता लगाने में जुटी है।