Read Time:1 Minute, 22 Second
बरहरवा:- छठ पूजा समिति महाजन टोली पूजा कमिटी राजमहल की बैठक सोमवार को देर रात स्थानीय बजरंग घाट नमामि गंगे परिसर में अध्यक्ष बिमल साहा के नेतृत्व में किया गया।
मौके पर पिछले वर्ष के खर्च का आकलन किया गया। साथ ही इस वर्ष धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ भव्य तरीके से पूजा संपन्न कराने को लेकर सभी वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दिया गया। भव्य आकर्षक पंडाल, मुख्य सड़क पर लाइट की व्यवस्था आदि सहित गंगा घाटों पर साफ सफाई, नगर पंचायत के द्वारा ब्रैकेटिंग करने की मांग ,जल छिड़काव, खराब पड़े लाइट की मरम्मती आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया।
मौके पर राकेश कुमार, किशन राय, विक्रम साहा, सोनू कुमार, गगन बापू, राजू साहा, राजेश पांडे,सोनू साहा , प्रीतम राय, पंकज राय, अरिजीत सिंह, सोमेन साहा,सपन साहा आदि अन्य कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।