पतना। प्रखंड क्षेत्र के पतना चौक से न्यू होली फैमिली स्कूल तक सड़क का हाल बेहाल हैं। सड़क इतनी अधिक खराब हो गई है कि दो पहिया, तीन पहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने वाले आम जनों तक परेशान हैं। सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे बने हैं।
पतना चौक से न्यू होली फैमिली स्कूल पलटनिया पथ इतनी महत्वपूर्ण सड़क है कि उसी सड़क के किनारे होली फैमिली स्कूल, किड्स केयर स्कूल, बोहरा आवासीय विद्यालय, झारखंड ग्रामीण बैंक व एक सरकारी मध्य विद्यालय है व उसी जर्जर व बड़े बड़े गढ्ढे पथ से होकर बीएसके कॉलेज व संत थोमस बालिका विद्यालय के विद्यार्थी स्कूल आना जाना करते हैं।
इस संबंध में झिकटिया के ग्रामीणों में विशाल दास, चरण राय, कुंदन कुमार ने बताया कि सड़क का निर्माण करीब डेढ साल पूर्व ही हुआ था। इसपर भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पूरी तरह खराब हो चुका है। सड़क अब पूरी तरह गढ्ढे में तब्दील हो गया है।
ग्रामीणों ने गुरुवार को कुछ देर के लिए पुनः ठीक से सड़क निर्माण को लेकर चक्का जाम किया था।