गुमला: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से, जिला प्रशासन द्वारा एक सघन सड़क सुरक्षा जाँच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई और उनसे कुल ्1,52,000 (एक लाख बावन हजार रुपए) का जुर्माना वसूला गया।
हेलमेट और सीट बेल्ट पर विशेष ध्यान
डीटीओ ज्ञान जायसवाल अपनी टीम एवं पुलिस फोर्स के साथ भरनो थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया अभियान का मुख्य फोकस दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता और चार पहिया वाहन एवं मालवाहक वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट ड्राइविंग लाइसेंस पर था।
इस पहल का प्राथमिक लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था। डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए लगातार वाहन चेकिंग चलाया जाएगा घर से निकले तो हेलमेट एवं गाड़ी का कागज लेकर साथ में चले
इनकी रही उपस्थित भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, और डीटीओ कार्यालय के कर्मी एवं भरनो थाना के पुलिस प्रशासन