
संवाददाता
लातेहार:- जिला पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों की बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसकी जानकारी पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि कुछ हथियारबंद अपराधकर्मी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से पतरातू जंगल में एकत्रित हुए है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआडांड डीएसपी हिमांशु चन्द्र मांझी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित छापामारी दल पतरातू जंगल में पहुँचा तो देखा वहां पर चार से पांच की संख्या में लोग बैठे हैं और पुलिस को देखते हुए ही इधर-उधर भागने लगे।इस दौरान छापमारी दल के द्वारा घेराबंदी कर दो अपराधकर्मी को पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम अब्दुल तुराब कादरी उम्र करीब 26 वर्ष पिता-स्व० समसूल कादरी उर्फ समसूल हक ग्राम पतरातु थाना-गारू जिला-लातेहार बताया तथा इसका विधिवत तलाशी के क्रम में कमर में छुपाये एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
अपराधी अब्दुल तुराब कादरी ने बताया कि दो बड़ा हथियार घर में छिपाकर रखे हैं, इसके निशानदेही पर दो भरठुआ बंदुक बरामद किया गया एवं दूसरा ने अपना नाम राहुल कुमार यादव उम्र करीब 19 वर्ष पिता विनोद यादव ग्राम-लेजांग थाना-बालूमाथ जिला-लातेहार बताया जिसका विधिवत तलाशी के क्रम में कमर से एक देशी कट्टा तथा पैंट के पॉकेट से मोबाईल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधियों से प्रारंभिक पुछताछ में हमें यह जानकारी मिली है की इनका जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से सपंर्क था और ये सभी एक नये संगठन बनाने की योजना बना रहे थे।
बरामद सामान की विवरणीः-
- देशी कट्टा 02 (दो) अदद 02. जिंदा गोली (.315) 01 (एक) अदद 03. भरतुआ बंदुक 02(दो) अदद 04. मोबाईल 01 (एक) अदद
छापामारी दल में महुआडांड डीएसपी हिमांशु चन्द्र मांझी, गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार राजीव रंजन तारापद महतो मिटु कुमार गोंड अजय सिंह और सैट-06 एवं सैट 208 के जवान शामिल थे।