Read Time:1 Minute, 8 Second

लव कुश पाण्डेय की रिपोर्ट,
बरडीहा (गढ़वा):-थाना पुलिस ने एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर गढ़वा न्यायिक हिरासत में भेजा गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 70/23 धारा-366 (ए) भा द वि के प्राथमिक कि अभियुक्त लियाकत अंसारी पिता स्वर्गीय हनीफ शेख ग्राम पुरहे थाना मझिआंव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । उन्होंने बताया कि जतरोबजारी गांव के टोला कुशुमियादामर की लड़की को पूरहे गांव निवासी स्वर्गीय हनीफ शेख के पुत्र लियाकत अंसारी द्वारा अपराहन कर ले जाने का आरोपी था । उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेजा गया ।
About Post Author
NEWS APPRAISAL
It seems like you're looking for information or an appraisal related to news. However, your request is a bit vague. News can cover a wide range of topics and events. If you have a specific news article or topic in mind that you'd like information or an appraisal on,