बरहरवा :महापर्व छठ पूजा को लेकर सोमवार की देर शाम राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एम. टी. राजा ने शहर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों और श्रद्धालुओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं।
विधायक ने कहा कि छठ ब्रत रखने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन विशेष ध्यान रखे। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटों की साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान छठ पूजा समिति सूर्य देव घाट पूजा कमेटी के अध्यक्ष संजीव दे, देव कुमार दत्ता, जय देव दत्ता समेत कई सदस्यों ने विधायक का अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, एसडीओ सदानंद महतो, सीओ मो. युसूफ, नगर परिषद प्रशासक, थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, स्मित चौरसिया, विजय यादव, राजीव बर्मन, रोहित खान, किशोर यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।