कोटालपोखर से रिपोर्ट,
नेम, निष्ठा और लोक आस्था का प्रतीक महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हुआ। कोटालपोखर के झरना मंडप, कुसुमपोखर, राजा पोखर, हाटपाड़ा तालाब और अंगुलिया तालाब सहित सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
छठ व्रतधारियों ने 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखकर पहले दिन अस्ताचलगामी सूर्य और दूसरे दिन उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान पूरा वातावरण “छठ मइया” के जयघोष और भक्ति गीतों से गूंज उठा।
सभी छठ पूजा समितियों की ओर से घाटों पर आकर्षक पंडाल एवं रंगीन लाइटिंग की सुंदर व्यवस्था की गई थी। व्रतधारियों के लिए दूध, चाय और शरबत की निःशुल्क व्यवस्था भी की गई।
इस पावन अवसर पर छठ पुजारी राजीव गुप्ता, अनिकेत तिवारी, गौर साहा, दिनेश साह और रंजीत साहा सहित सभी पूजा समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी छठ पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय रूप से जुटे रहे।