बरहेट l थाना क्षेत्र के कुसमा गांव के मांझी थान समीप ओवरलोड डस्ट लोड हाईवा कि चपेट में आने से 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई l जानकारी के अनुसार कुसमा पंचायत के झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया बल्लू उर्फ देव सोरेन के पिता जुगल सोरेन बताया जा रहा है l वही मृतक अपने घर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था l
इस दौरान ओवरलोड हाइवा( जे एच 16 के 3285 ) डस्ट लोड कर छुछी गांव की ओर जा रहा था, इसी दौरान बुजुर्ग कुर्सी से उठने के क्रम में गिर गया और चलती गाड़ी के चक्का के नीचे आ गिरा ,जिससे उनके घर समीप ही ऑन द स्पॉट मौत हो गई l तत्पश्चात उनके बेटे मुखिया बल्लू सोरेन शोरगुल सुनकर बाहर निकले जहां अपने पिता को हाईवा से शरीर दबा मिला l घटना से हाईवा चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया l
इधर घटना के सूचना मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ,सचिव मुजीबुर रहमान,सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम,जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू,जिला संगठन सचिव छवि हेंब्रम ,जेठा मुर्मू, मो अली ,रूपक साह सहित अन्य मृतक के परिजन के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली l सभी ने शोक जताया l इधर घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है l